कोरोना वैक्सीनेशन का चार सेंटरों पर हुआ शुभारंभ,डी एम,एस पी व सी एम ओ ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

Sonbhadra : सोनभद्र जिले में सीएमएस को लगा पहला कोविड-19 का टीका सोनभद्र जनपद में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का चार सेंटरों पर शुभारंभ हो गया।
सोनभद्र जनपद में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का चार सेंटरों पर शुभारंभ हो गया। वैक्सीनेशन सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह दस बजे से टीका लगने का कार्य शुरू हुआ। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह जिला अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद रहे।
सोनभद:जनपद में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का चार सेंटरों पर शुभारंभ हो गया। वैक्सीनेशन सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह दस बजे से टीका लगने का कार्य शुरू हुआ। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह जिला अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद रहे। जिला अस्पताल में सबसे पहले सीएमएस डा. पीबी गौतम, सामुदायिक स्वास्थ्य नगवां में डा. जेपी सिंह को पहला टीका लगाया गया। इसके अलावा एनटीपीसी शक्तिनगर के संजीवनी चिकित्सालय में आशा विनोद महतो व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर वार्ड ब्याय अजय कुमार का टीकाकरण किया गया। जिले में 7111 स्वास्थ्य कर्मियों का प्रथम चरण में टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए जिले में 8730 डोज दवा पहले से ही आ गया है। मुख्य वैक्सीन सेंटर में कड़ी सुरक्षा के बीच दवा को रखा गया है।
शक्तिनगर व म्योरपुर में हुई देरी कोरोना वैक्सीन लगाने का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा प्रात: 10 बजे किया गया। इसी के साथ जिले में भी शुभारंभ हुआ लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर व एनटीपीसी शक्तिनगर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन टीका लगाने का कार्य करीब डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुआ। इसकी मुख्य वजह तैयारी पूरी न होना बताया गया है।
सुरक्षा के रहे सख्त इंतजाम-:जिले में जिन चार स्थानों पर टीकाकरण का शुभारंभ हुआ वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ नगर क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय फोर्स के साथ मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां में क्षेत्राधिकारी सदर अभिनव यादव रायपुर फोर्स के साथ मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह को म्योरपुर व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन डा. राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले रहे।