उत्तर प्रदेश
संदिग्ध परिस्थिति मे युवक की मौत
संदिग्ध परिस्थिति मे युवक की मौत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में प्रयाग (40) की मौत हो गई। नेवारी गांव निवासी प्रयाग की उपचार के लिए अस्पताल ले जाने से पहले ही सोमवार की सुबह मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल प्रधान को दी। मौके पर पहुंचे प्रधान ने बताया कि परिजनों का कहना था कि प्रयाग को अचानक कई उल्टी हुई। उल्टी होने से पहले वह ठीक था। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि मौत हो गई। प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।