उत्तर प्रदेशसोनभद्र

अखिल भारतीय भूईया समाज का हुआ महासम्मेलन

सेराजुल होदा,,

 

दुद्धी सोनभद्र विकासखण्ड के फुलवार ग्राम पंचायत में मंगलवार को अखिल भारतीय भूईया समाज महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भूईया समाज के पूर्वज माता शबरी के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भुईया समाज के लोगों द्वारा प्रारम्भ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष ममता देवी भुईया नें अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के विकास के मुख्य धारा में आने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा, तभी हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त अधिकारों को जानकर अपने अधिकारों की रक्षा कर सकेंगे l
शिक्षा के क्षेत्र में भी बच्चों के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। अगर हमारे समाज के बच्चे शिक्षित होंगे तभी समाज का विकास होगा। विशिष्ट अतिथि प्रभात भुईया अधिवक्ता हाई कोर्ट रांची नें प्रदेश के कोने कोने में संगठन को मजबूती पर जोर दिया | भाजपा जिला सोनभद्र अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता नें कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार मिलकर सभी को जनकल्याणकारी योजना का प्राथमिकता पर लाभ प्रदान कर रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री आवास सभी भुईया समाज को दिए जा रहें l भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का भुईया समाज का आह्वाहन जिला अध्यक्ष ने किया l विनोद भुईया अनुमंडल अध्यक्ष नगर ऊंटारी नें कहाँ शबरी माता के नाम पर एकजुट होना होगा l सुरेन्द्र भुईया नें एकता की लड़ाई लड़ने की बात कही | गोपाल भुईया नें सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए बेरोजगार अशिक्षित लोगों को नौकरी रोजगार में आगे आने का संदेश दिया | रविन्द्र भुईया नें कहां उत्तर प्रदेश से ही देश के कोने-कोने में भुईया समाज पहुंचा | इस दौरान प्रमुख रुप से सरोजा देवी भूईया प्रभात भूईया जगदीश भूईया रविन्द्र भूईया संजीव भूईया आदि वक्ताओं द्वारा भूईया समाज को आगे लाने के लिए संगठित होकर कार्य करने की बात कहीं l लोक गायक धर्मदेव भुईया ने ” पनहली पगड़ी, पेहनली चुनरिया, चला चली शबरी माता के करी चरनिया के बखान हो l ” गाकर सुनाया और खूब वाहवाही बटोरी l गढ़वा झारखंड के जिला अध्यक्ष नागेंद्र भुईया ने शासन सत्ता के लिए भारत में संगठित होकर भुईया समाज को कार्य करने पर बल दिया l इस मौके पर रविंद्र भुईया सह सचिव रांची,मुख्य संरक्षक भाजपा नेता राजेश भुईया,विनोद भुईया, श्री कृष्णा भुईया, राजन चौधरी, रामनरेश पासवान मनोज सिंह,मनोज मिश्रा, जितेन्द्र चन्द्रवंशी,शेषमणि चौबे,उपेन्द्र श्रीवास्तव,अवधेश जौहरी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे | संचालन मुन्ना भुईया द्वारा किया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button