कार सवार युवकों ने आटो चालक की पिटाई,हमलावर पैसे लेकर फरार

सोनभद्र::नई बाजार के समीप शुक्रवार की रात नौ बजे कार सवार युवकों ने आटो चालक की पिटाई कर उससे तीन हजार रुपये छिन लिया। चालक ने शनिवार को पन्नूगंज तहरीर दी। इस पर पुलिस कार मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी शेषनाथ यादव पुत्र राम अवध यादव प्रतिदिन अपनी आटो से राबर्ट्सगंज में पनीर सप्लाई करते हैं। शुक्रवार को वह पनीर बेच कर उससे मिले सात हजार रुपये लेकर आटो से घर जा रहे थे। आटो में शेषनाथ यादव के साथ उनके गांव के धर्मेंद्र यादव के अलावा रामगढ़ व चतरा जाने वाली एक-एक सवारी भी बैठी थी। रात करीब नौ बजे आटे जैसे ही नई बाजार के समीप पहुंची पीछे से आ रही ब्रेजा कार सवारों ने ओवरटेक कर आटो को रोक लिया। कार से उतरे दो युवकों ने आटो लापरवाही से चलाने की बात कहते हुआ मारने लगे। इसी दौरान एक युवक कार से पिछले हिस्से में रखे डंडे को निकालकर आटो का शीशा तोड़ दिया और शेषनाथ के जेब से तीन हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए। घटना की सूचना रात में ही पीड़ित ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने दूसरे दिन शनिवार को आने की बात कहकर मामले को टाल दिया। भुक्तभोगी ने शनिवार की सुबह पन्नूगंज पुलिस को तहरीर दी है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भूवनेश्वर पांडेय ने कार नंबर के आधार पर उसके मालिक को हिरासत में ले लिया