झारोकला व मझौली ग्राम में दिनदहाड़े विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी
झारोकला व मझौली ग्राम में दिनदहाड़े विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:झारोकलां व मझौली गांव में सोमवार की अपराह्न चार बजे कादल गांव के कुछ युवक गांव में लगे तीन सरकारी ट्रांसफार्मर खोल ले गए। ग्राम प्रधान ने कोतवाली पुलिस से मामले को अवगत कराते हुए तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस बाबत ग्राम प्रधान रामविचार ने बताया कि दोपहर बाद करीब तीन बजे दूसरे गांव के कुछ युवक गांव में ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे। दो सोलह एवं एक 25 केबीए का टांसफार्मर खोलकर ट्राली में रख लिए। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे दबंगई से ग्रामीणों को धमकाते हुए तीनों टांसफार्मर लेकर भाग निकले। प्रधान ने कोतवाली पुलिस को सूचित कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के साथ गांव से चोरी गए ट्रांसफार्मर को तत्काल बरामद कराने की मांग की है