विंढमगंज रेंज में अबैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर धराया सीज, खनन कर्ताओं में हड़कंप
– विंढमगंज रेंज में अबैध खनन व अबैध परिवहन को लेकर अधिकारी हुए शख्त।
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र:स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत आज भोर में लगभग 3:00 बजे अवैध बालू का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को धर दबोचा जिसे वन रेंज कार्यालय पर सीज करके वन विभाग की धारा 41/ 42 अवैध परिवहन के तहत विभागीय कार्रवाई की गई वही विंढमगंज वन रेंज के अधिकारियों ने सेल फोन पर बताया कि बीते कई दिनों से कोरगी, करहीया , जोरूखाड ,फुलवार मलिया नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन की शिकायत बार-बार मिल रही थी जिसके मद्देनजर बीती रात को अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए एक टीम के साथ निगरानी में थे।
इसी बीच एक ट्रैक्टर बालु लोड करके मेन रोड से तीव्र गति से जाते हुए देखा गया जिसे दौड़ाकर घीवही रेलवे गेट के पास पकड़ लिया गया जिसे वन रेंज कार्यालय में सीजकर खड़ा करा दिया गया है तथा विभागीय कार्रवाई भी की जा चुकी है पकड़ने वालों में वन विभाग के सूबेदार भार्गव लालचंद वन रक्षक व अन्य वनकर्मी मौके पर मौजूद थे।