*ठण्ड का प्रकोप बढ़ा। पूरे नगर व आसपास के गांवों में छाया घना कोहरा।*

अलाव के सहारा लेते इन्सानों के साथ साथ नगर में घूम रहे बेजुबान जानवर भी
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र व आसपास कि ग्रामीण इलाकों में कोहरे की बढी रफ्तार से देर सुबह तक भी लोग घरों में ही छिपे रहे लोग। ठंड से बचने के लिए कहीं अलाव जलाकर लोग आग का सहारा लिए वही नगर में घूम रहे हैं बेजुबान बेसहारा पशु भी आम लोगों के साथ बैठकर आग का सहारा लेते हुए आप सभी चित्र में देख सकते हैं तो कहीं लोग शारीरिक व्यायाम करते दिखे ताकि शरीर में गर्मी आ सके तो वहीं कुछ लोग घरों में रजाई में दुबके रहे। इस कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ गश्त लगा रही है कि कहीं किसी भी प्रकार की किसी को तकलीफ ना हो कहीं कंबल बांटे जा रहे हैं तो कहीं गर्म कपड़े लेकिन विडंबना यह है कि अभी तक किसी भी गांव में ग्राम प्रधान या प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया। विगत कई दिनों से ठंड की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है ऐसे में लोगों के दैनिक कार्यों में बाधाएं आ रही हैं क्योंकि उजाला होते होते लगभग आधे दिन बीत जा रहा है। इस कड़ाके की ठंड में झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए रात गुजारना एक चुनौती बनी है। शासन प्रशासन को चाहिए यथाशीघ्र जल्द से जल्द अलाव का प्रबंध कराएं और यह सुनिश्चित करें की किसी भी गरीब की ठण्ड से मृत्यु ना हो।