उत्तर प्रदेश
रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट,पिता पुत्र घायल

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मसी आदिनाथ गांव में शुक्रवार की देर शाम को रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से पिता-पुत्र घायल हो गए। शनिवार को कोतवाली पर तहरीर देकर अशोक ने बताया कि गांव के मनोज उर्फ मुकेश के यहां उसका 1060 रुपये बकाया था, जिसे शुक्रवार की शाम को मांगा गया। अशोक के मुताबिक मनोज उर्फ मुकेश ने उससे मारपीट की। और बीच-बचाव में उसके पुत्र अजीत भी पहुंचे तो उसे भी मारपीट दिया गया। पुलिस ने घायल अशोक (45) और अजीत (23) का उपचार तथा डॉक्टरी परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। और मामले में आरोपी मनोज उर्फ मुकेश पुत्र आनंददेव निवासी मसी आदिनाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।