पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोरची मे गरीबों को कम्बल वितरण किया गया||
सेराजुल होदा , अमवार,
सोंनभद्रअमवार|| आज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा अमवार चौकी क्षेत्र के कनहर डूब गाँव कोरची मे हाटशेड के नीचे गरीब असहाय ग्रामीणों को कम्बल वितरण किया गया| पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व मे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कोरची मे आयोजित पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत गरीब असहाय पुरुष, महिलाओं को 100 कम्बल वितरण करते हुये,50 गरीब बच्चों को स्कूल बैग मय स्टेशनरी ,10 ग्रामीण युवाओं को बालीबाल और नेट प्रदान किया गया |
स्थानीय कनहर डूब क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा की अमवार चौकी मे नगवा, बघाडू को शामिल किया जाये, विस्थापितों को मुलभुत सुविधा देने के बाद हटाया जाये
लोहिया आवास देने के लिए कहा गया था लेकिन अभी तक नही दिया गया, कनहर पुनर्वास कालोनी मे आवास बनाने के लिये बालू की समस्या आ रहा है उसका निराकरण कराया जाये|
विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाये|
बोल्डर, बालू पर से विस्थापितों के लिये रोक हटाई जाये| विस्थापित ग्रामीणों के समस्या सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि आपके मांग को सही मंच पर पहुँचा कर निराकरण कराया जायेगा, ग्रामीण किसी के बहकावे मे न आये कोई भी संदिग्ध दिखे तत्काल उसकी सुचना प्रशासन को दे| इस कार्यक्रम स्थल पर दुद्धी कोतवाल पंकज सिंह, अमवार चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार, गम्भीर प्रसाद, फनेश्वर जयसवाल, संतोष यादव, रामस्वार्थ, आलम चन्द यादव, रमेश, बाल्मीकि, सुधीर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे|