कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर खनिज का परिवहन करने वाले ट्रक चालक को रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार*

सोनभद्र *कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर खनिज का परिवहन करने वाले ट्रक चालक को रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार*अवगत कराना है कि दिनांक 05.01.2025 को खनिज मोहर्रिर जिला खनिज कार्यालय कलेक्ट्रेट लोढ़ी, राबर्ट्सगंज,सोनभद्र (उ0प्र0) द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 05.02.2025 को समय 12.00 बजे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर लोढ़ी बैरियर के पास खान निरीक्षक व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा उप खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जाँच किया जा रहा था कि जांच के दौरान वाहन सं0 यूपी 64 CT 0983 जिसपर 21 घन0मी0 गिट्टी लदी हुई थी। वाहन का परिवहन प्रपत्र चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि वाहन चालक द्वारा वाहन संख्या यूपी 64 CT 0983 कुट रचित नम्बर प्लेट लगाकार उप खनिज का परिवहन किया जा रहा था । मौके से कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर परिवहन कर रहे चालक रमेश यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी भभाईच थाना चोपन जनपद को पुलिस टीम द्वारा मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-23/2025 धारा303(2), 317(2), 61(2)ख, 336(2), 340(2), 318(4) भारतीय न्याय सहिंता व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली- 2021 व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.रमेश यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी भभाईच, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 श्री सुनील कुमार चौकी प्रभारी चुर्क, थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।
2.मु0आरक्षी अमरजीत यादव चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज,सोनभद्र ।