भूतप्रेत के चक्कर में महिला का हत्यारोपी गिरफ्तार
सोनभद्र:पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव में शनिवार को भूतप्रेत के चक्कर में तेतरी देवी 45 को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी बरामद कर लिया गया है। रविवार को पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
शनिवार को बभनगवा गांव में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से किरहुलिया गांव निवासी तेतरी देवी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान तेतरी देवी ने दम तोड़ दिया। कुछ दिन पूर्व तेतरी अपने भाई रामदुलारे मौर्या के घर गई थी। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर घरवालों को सुपुर्द कर दिया। उधर मृतका के भाई रामदुलारे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विजेंद्र के खिलाफ खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष भुवनेश्वर पांडेय के मुताबिक पूछताछ करने पर हत्यारोपी का कहना था कि उसको शक था कि तेतरी ने उसके परिवार के लोगों पर भूतप्रेत कर दी है। इस नाते वह सपरिवार परेशान रहता है और उसने तेतरी की हत्या कर दी। उन्होंने बताया आरोपी की निशानदेही पर महिला की हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी बरामद कर लिया गया। इसके बाद आरोपी का चालान कर दिया गया।