उत्तर प्रदेशसोनभद्र

3, मोटरसाइकिल के साथ अनपरा पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

चोर को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वाहन स्वामी सुनील कुमार निवासी डिबुलगंज की मोटर साइकिल सं0 UP64 AC 3750 का लॉक तोड़कर बाइक चोरी का प्रयास कर रहा था

वली अहमद सिद्दीकी,,

अनपरा/सोनभद्र शातिर मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस
अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में अनपरा पुलिस द्वारा एक शातिर मोटर साइकिल चोर को उस
समय गिरफ्तार किया गया जब वाहन स्वामी सुनील कुमार निवासी डिबुलगंज की मोटर साइकिल सं0 UP64 AC
3750 का लॉक तोड़कर बाइक चोरी का प्रयास कर रहा था कि मौके पर अनपरा पुलिस द्वारा आशिफ उर्फ छोटू पुत्र
मुस्तकीम निवासी बभनी चौराहा थाना बभनी सोनभद्र को मौके से पकड़ लिया गया पूछताछ पर भिन्न-भिन्न स्थानों
से मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया पकड़े गये अभियुक्त की निशानदेही पर RPL पेट्रोलपंप के पास झाड़ी
में छुपाकर 02 अदद मोटर साइकिल KINETIC व SPLENDOR PLUS भी बरामद हुआ जिसके नम्बर प्लेट
मिटाये व बदले गये अभियुक्त आशिफ उपरोक्त के कब्जे से एक चाबी का गुच्छा रिंच व पेचकस भी बरामद हुआ
उपरोक्त बाइक रेनूकूट व खड़िया क्षेत्र से चोरी करना बताया अभियुक्त के पास से कुल 03 अदद चोरी की मोटर
साइकिल बरामद हुई इसके आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा 379,511,411,414,420 भादवि
(चोरी का प्रयास/चोरी की बाइक रखना व बेचना तथा नम्बर टेम्परिंग करना) का अभियोग पंजीकृत कराया गया
अभियुक्त को दिनांक 29.10.21 की रात्रि 19.20 बजे लैंको गेट के सामने से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है
इसकी गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी पर रोक लगेगी।
नामपता अभियुक्त- आशिफ उर्फ छोटू पुत्र मुस्तकीम निवासी बभनी चौराहा थाना बभनी जनपद सोनभद्र
बरामदगी-03 अदद मोटर साइकिल
I. UP64 F8110 KINETIC रंग सफेद चेसिस नं0 EH51028511
II. बिना नम्बर प्लेट SPLENDOR PLUS चेसिस नं0 MBLHAR0855HC71619
III. UP64AC3750
IV. चाबी का गुच्छा, रिंच व पेचकस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.श्रीकान्त राय प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा सोनभद्र
2. उ0नि0 वंश नारायण राय चौकी प्रभारी रेनूसागर
3. हे0का0 श्रवण कुमार प्रजापति
4. हे0का0 विश्वम्भर राय
5. का0 शशिकांत
6. का0 अजीत कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button