उत्तर प्रदेश

34 वां अन्तर्राजीय टूर्नामेंट का हुआ भव्य आगाज , उद्घाटन मैच में प्रशासन की टीम ने मीडिया टीम को 49 रन से हराया

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर पर आज 34 वां अन्तर्राजीय टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ , आज का उद्घाटन मैच प्रशासन एकादश व मीडिया एकादश के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर मीडिया की टीम ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया|
15 ओवरों के मैच में प्रशासन की टीम ने 210 रनों का स्कोर खड़ा कर मीडिया के टीम से 49 रन से जीत हासिल किया|विजयी टीम के कप्तान एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह को मुख्य अतिथि हरिराम चेरों ने ट्राफी भेंट की वहीं उपविजेता टीम के कप्तान मो शमीम अंसारी को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि के हाथों ट्राफी भेंट की गई|
इससे पूर्व मुख्य अतिथि हरिराम चेरों ने फीता काटकर क्रिकेट का शुभारंभ किया|
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि आज पत्रकार व प्रशासन के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण मैच में समरसता देखने को मिला ,यहां के दर्शक यह महसुस किये होंगे| यह समरसता का संदेश का मैं सम्मान करता हूं ,यह खेल एक संदेश का संदेशवाहक बनेगा|
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने कहा कि आज 34वां अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट की शुरुवात ऐतिहासिक रहा है , मीडिया और प्रशासन के बीच खेला गया मैच बहुत ही रोचक रहा, खेल ही ऐसा चीज है जिसमें विभिन्न लोगों के बीच समरसता देखने को मिलता है ,हार और जीत खेल का पहलू है हारने वाले को मनोबल नहीं तोड़ना है|
एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि खेल में जो भाईचारा दिखता है वह कहीं नहीं दिखता| प्रशासन व मीडिया के बीच जो मैच खेला गया यह बहुत ही रोचक रहा , यह समाज मे समरसता का भाव दिखाता है | अंत मे अतिथियों ने आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी का आभार जताया|
कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल ने किया | कमेंट्री वरुण जौहरी व इरफान खिलाड़ी ने किया|
प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ,सीओ दुद्धी राम आशीष यादव ,डीपीआरओ विशाल सिंह ,बीएसए गोरखनाथ पटेल ,सीओ सदर अभिनव यादव , तहसीलदार ओबरा सुनील कुमार,सीओ ओबरा भास्कर वर्मा , विंढमगंज एसओ बृजमोहन सरोज ने मैच खेला ,वहीं मीडिया की तरफ से शमीम अंसारी ,प्रभात कुमार , विष्णु अग्रहरि ,दीपक जायसवाल ,राकेश गुप्ता ,जितेंद अग्रहरि , सतीस भाटिया,इब्राहिम खान ,निशांत मोहन रवि सिंह,भीम सहित अन्य खिलाड़ी ने खेल खेला|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button