पुलिस की गाड़ी में तेज रफ्तार टीपर ने पीछे से मारी टक्कर ,बाल बाल बचे प्रभारी निरीक्षक दुद्धी व उनके हमराही

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रजखड़ पेट्रोल पंप के पास रात्रि सवा 8 बजे पुलिस की गाड़ी में एक तेज रफ्तार टीपर ने साइड से जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे वाहन के चालक साइड के दोनों दरवाजे समेत पिछला टायर भस्ट होते हुए रिम क्षतिग्रस्त हो गया| पुलिस के टाटा सूमो में टीपर का पिछला हिस्सा फंस जाने के कारण टीपर के साथ फंस कर कुछ दूर तक चलती चली गयी वहीं पुलिस की गाड़ी के सामने एक दूसरी टीपर पहले से ही खड़ी थी,जब तक खड़ी टीपर से पुलिस की गाड़ी भीषण दुर्घटना की शिकार होती कि टीपर से फंसा हुआ हिस्सा अलग हो गया और टक्कर मारने वाला टीपर फरार हो गया| वह तो संजोग अच्छा रहा कि वाहन में सवार दुद्धी इंस्पेक्टर समेत हमराही बाल बाल बच गए|
वाहन संख्या यूपी 64G0393 से दुद्धी इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह गस्त पर निकले थे ,वे रजखड़ गांव से गस्त कर दुद्धी के लिए वापस हो रहे थे ,पुलिस की गाड़ी धीमी गति से अपनी बायां साइड पकड़कर क़स्बे की ओर आ रही थी कि इतने में हाथीनाला की तरफ से बालू साइड पर बालू लेने जा रही एक तेज रफ्तार टीपर ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मारते हुए सूमो वाहन को साइड से रगड़ दिया और उसका कोई हिस्सा सूमो पुलिस वाहन से फंस गया और कुछ दूर तक टीपर अपनी गति में सूमो वाहन को घसीटती हुए ले गई।।जैसे ही पुलिस की सूमो वाहन से संपर्क छूटा ,टीपर चालक वाहन ले फरार हो गया|वहीं पुलिस की गाड़ी में सवार दुद्धी इंस्पेक्टर समेत हमराही बाल बाल बच गए| फरार वाहन के खोज में पुलिस लग गई।।