*श्री राम जनजागरण यात्रा व मंदिर निर्माण सहयोग हेतु प्रभु राम की भव्य झांकी निकाली गई*

बैंड बाजा डी जे व रथ के साथ हजारों की संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया
चोपन सोनभद्र(अशोक मद्धेशिया संवाददाता)चोपन आज दिनांक 18 – 01 – 2021 को सोन नदी तट बैरियर से रामभक्तो के भाजपा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व समस्त हिंदू संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए राम जागरण यात्रा व राम मंदिर निर्माण सहयोग हेतु प्रभु श्री रामचंद्र जी की भव्य झांकी निकाली जो पूरे नगर से होते हुए ओबरा पहुंचकर सोनभद्र जनपद के लास्ट छोर तक जाएगा और सभी नगरों में रथयात्रा के स्वागत व सहयोग हेतु राम भक्त इकट्ठा होकर हर नगरों में तन मन धन से हिस्सा लेंगे।
श्रीराम जागरण यात्रा में बैंड बाजा,डी जे, सुंदर सफेद घोड़े वाला रथ तथा गाडियां का काफिला लगभग हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल थे राम भक्त जय श्री राम हर हर महादे व का उद्घोष करते हुए हाथों में ओम का झंडा लिए मुख्य मार्केट से धीरे-धीरे ओबरा की ओर जा रहे थे।
सभी रथों पर पुजारी जी, विश्व हिंदू परिषद, आर एस एस बजरंग दल, मंदिर निर्माण ट्रस्ट व भाजपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र जैन, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, सत्य प्रकाश तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मनीष सिंह धर्मेंद्र, जायसवाल,बृजेश पांडे,मंडल महामंत्री विकास चौबे, मंडल कोषाध्यक्ष/नामित सभासद धर्मेश जैन, भाजपा सभासद अनिल जायसवाल, हिंदू युवा वाहिनी जिला मंत्री कमलेश सोनकर, राजेश्वर मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया, तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जन जागरण यात्रा मंदिर निर्माण सहयोग हेतु यात्रा में भाग लिया