एस पी ने कर्मा थाना के खैरपुर के ग्रामीणों को सामग्री का किया वितरण

कर्मा।सोनभद्र।(मुस्तकीम खान करमा)पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के नेतृत्व में थाना कर्मा क्षेत्रान्तर्गत पंचायत भवन खैरपुर पर आयोजित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से गरीब,असहाय लोगों एवं महिलाओं को कम्बल,मफलर, बच्चों को मोजा,वूलेन टोपी,वूलेन ग्लब्स,मच्छरदानी,कैनवास गेंद आदि सामग्री का वितरण किया गया।
जनपद में चलाये जा रहे कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम अभियान के क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कर्मा क्षेत्रान्तर्गत पंचायत भवन खैरपुर पर स्थानीय गरीब,असहाय लोगों एवं महिलाओं को 100 कम्बल, नेट गेंद-10, बैग व शिक्षण सामान 50 बच्चो को 10 बालीबाल आदि सामग्री का वितरण किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया एवं लोगों से अपील की कि भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों/समस्याओं का त्वरित एवं विधिक रूप से निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कि उनको भविष्य में रोजगार के अवसर मिल सके तथा पुलिस/प्रशासन की
विभिन्न सरकारी टोल फ्री नम्बर जैसे- डॉयल 112, 108, 1090, 102, 1098 इत्यादि के विषय में भी जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, प्रभारी निरीक्षक देवता नंद सिंह, एस आई. राजेश पांडेय, रविन्द्र प्रसाद हेड मोहरिल प्रमोद कुमार सिंह, वाजिद अली, बृजेश यादव रमेश यादव रंगीले यादव अजय विंद महिला कांस्टेबल रेखा यादव एवं स्थानीय ग्राम प्रधान व सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।