डाला प्रीमियर लीग क्रिकेट का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

डाला(अशोक कन्नौजिया)स्थानिय सेक्टर सी खेल मैदान मे डाला प्रीमियर लीग क्रिकेट का सोमवार की दोपहर एक बजे खेल मैदान पर फीता काटकर किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के एच आर हेड रमेश ओझा व विशिष्ट अतिथि कर्नल रवि राव रहे।क्रिकेट शुरुआत होने के पूर्व मुख्य अतिथि ने समस्त खिलाड़ियों का परिचय करके क्रिकेट को प्रारंभ कराया। मैन आफ द मैच महलपुर क्रिकेट क्लब के राहुल रहे | पहला मैच महलपुर क्रिकेट क्लब व डिफेन्डिंग क्रिकेट क्लब डाला के बीच खेला गया ,महलपुर क्रिकेट क्लब ने टास जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया ।सर्वप्रथम बल्ले बाजी करने उतरी महलपुर की टीम ने ओपनर बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने दस ओवर के बीच सात वीकेट के नुकसान पर 63रन बनाऐ वही दुसरी पारी जीत का लझ्य लेकर उतरी डिफेन्डिंग क्रिकेट क्लब की टीम ने दस ओभर में कुल चार विकेट के नुकसान पर 55 रन
बनाकर पूरी टीम आलआऊट हो गई, महलपुर क्रिकेट क्लब ने उद्घाटन मैच का खीताब जीत कर अपने नाम कर लिया ।मुख्य अतिथि श्री ओझा ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, खेल से ही आपसी भाईचारे मे बढोत्तरी होती है, खेल मे जो भी कंपनी का सहयोग होगा वह आपको सदैव मिलता रहेगा। अतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया वार्षिक खेल का हम लोग सदैव इंतजार करते हैं, खेल से शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहता है। खेल आपसी एक जुटता संदेश का प्रतीक है।क्रिकेट मैच की निर्णायक अंम्पायर की भुमिका में कौशिक दास व इमरान हैदर मौजूद रहे।इस दौरान अनुप पाण्डेय, इमरान खान, शारदा अग्रहरी, दिनेश यादव, डब्बू सिंह, समेत आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।