म्योरपुर शाखा प्रबंधक बैंक आफ बडौदा ने मृतक आश्रित को दो दो लाख का चेक किया वितरण

संतोष सिंह ,
म्योरपुर ,सोनभद्र बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक नितेश कुमार व ब्लॉक प्रमुख श्री मान सिंह गौड़ ने आज प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से नामित राधे कृष्ण के माता अनीता देवी वह विमलेश कुमार के पिता सुंदरलाल को 2 2 लाख का चेक वितरण किया शाखा प्रबंधक जी ने बताया कि राधे कृष्ण निवासी ग्राम पीपर हर पोस्ट इन जानी वह विमलेश कुमार ग्राम आर झर पोस्ट सिंदूर निवासी के खाते में पीएमजे जे ए वाई के अंतर्गत 436 रुपए का बीमा हुआ था इन लोगों की असमय मृत्यु हो गई इन दोनों के नामित व्यक्ति बीसी केंद्र पर जाकर अपनी सारी घटना के बारे में बताया जिससे बकरी हवा में बैंक मित्र ने दोनों व्यक्तियों को बैंक ऑफ बड़ौदा म्योरपुर ले आए और जरूरी कागजात मंगवा कर दावा पेश किया जिसके फलस्वरूप आज दोनों लोगों को 2 2 लाख का चेक वितरण किया जा रहा है उन्होंने यह भी बताया कि इस बीमा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग लें और किसी को कोई समस्या हो तो बैंक आकर बीसी संचालक से संपर्क कर सकते हैं ग्राहक की हर संभव मदद की जाएगी इस दौरान ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री की इस योजना को बहुत महत्वपूर्ण बताया और परिवार को इस पैसे को किसी अच्छी जगह लगाने की राय दी और ग्राहकों से अपील की की पीएमजेजेबीवाई योजना मैं नामांकन जरूर कराएं उप शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा के शंकर कुमार झा कैसियर चंदन कुमार विमल राजू अग्रहरी रफीक अहमद आशीष गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे