उत्तर प्रदेश

कांग्रेस की न्याय पंचायत बहुआर की बैठक संपन्न

-सोनभद्र:जिला कांग्रेस कमेटी का संगठन सृजन अभियान पार्ट 2 कार्यक्रम जो दिनांक 3 जनवरी से चल रहा है और 25 जनवरी तक चलेगा उसके तहत आज न्याय पंचायत बहुआर के ग्राम बड़ौना में बैठक थी , जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ,संगठन प्रभारी,/ पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी जी उपस्थित रहे इसमें उन्होंने कहा कि देश की आजादी के पहले से लेकर आज तक कांग्रेसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गरीब ,आदिवासियों, वनवासियों की बात करती है मौजूदा सरकार ने गरीबों का, आदिवासियों का अधिकार छीनने का काम किया है कांग्रेस पार्टी संगठन सीजन अभियान के तहत न्याय पंचायत वार पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर कार्यक्रम कर रही है और जगह-जगह भारी संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं आने वाले 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बनाएंगी । कार्यक्रम उपस्थिति कांग्रेस के पूर्व सचिव ज्ञानेंद्र तिवारी ने कहा कि हर हाथ को ताकत देने का काम कांग्रेस ने किया और सभी को साथ लेकर चलने का भी काम कांग्रेस करती है। जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, जितेंद्र पासवान ने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक की सारी व्यवस्था व्यवस्थित करने का काम कांग्रेस ने किया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ ने कहा कि आदिवासियों को उनका अधिकार देने का काम कांग्रेस ने ही किया कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब, मजदूरों की बात की है पूरे जिले में तेजी से लोग कांग्रेस की ओर जुड़ रहे है ,जिला महासचिव बद्री सिंह गौड़ ने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने का काम करते हैं हर आम जनमानस का भविष्य कांग्रेस में है युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष दुबे ने कहा कि मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा नुकसान नौजवानों का हुआ है नौजवान, बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है सोनभद्र जनपद में स्थापित बड़ी-बड़ी कंपनियां स्थानीय युवाओं को वरीयता नहीं दे रहे हैं । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा ,सचिव श्रत्युंजय मिश्रा,युवा कांग्रेस के विधानसभा राबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ,गोपाल स्वरूप पाठक, लाल जी मिश्रा, लालजी मिश्रा, ललित प्रसाद गौड़ ,लल्ली प्रसाद, जितेंद्र गौड़ ,विजेंद्र गौड़ ,सुरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, संत कुमार, रामविलास चौहान ,भैया राम ,जीत नारायण ,जोगेंदर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button