मोबाईल वैन द्वारा नेट मशीन से 16 लोगों का टीबी बीमारी का परीक्षण,टीबी के 3 मिले मरीज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: सोमवार को मोबाईल वैन द्वारा नेट मशीन से 16 लोगों का टीबी बीमारी का परीक्षण किया गया। दिल्ली से वैन में आधुनिक सीबी नेट मशीन से जांच में टीबी के 3 मरीज पाए गए। घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मुन्ना प्रसाद ने कहा कि सरकार 2025 तक देश को टीबी की बीमारी से मुक्त करना चाहती है।उन्होंने जनसमुदाय से अपील की है कि यदि किसी में टीबी के लक्षण खांसी, खून के साथ बलगम आना, लंबे समय तक बुखार, कमज़ोरी जैसे लक्षण दिखे तो वह सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज का लाभ उठाए। यदि किसी में टीबी के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसके बलगम की जांच सरकारी अस्पताल में की जाएगी और टीबी के रोगियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त इलाज किया जाएगा।इसके अलावा टीबी से पीड़ित व्यक्ति को बीमारी ठीक होने तक प्रतिमाह 500 रूपए दिया जाएगा ताकि वह अपना खान पान दुरुस्त कर सके। इस मौके पर डॉ अंकित, डॉ अर्सलन खान, एसटीएस सतीश तिवारी, एसटीएलएस विनय दूबे, एलटी शैलेंद्र सिंह समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।