विहिप के तत्वाधान में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने निकाली जन जागरण यात्रा
दुद्धी(रवि सिंह) सोनभद्र:विहिप के तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि मंदिर समर्पण निधि अभियान के तहत निकाली गई जन जागरण यात्रा का वाहन आज दुद्धी क़स्बा पहुँचने से पूर्व ही विभिन्न हिन्दू संगठनों के लोगों ने कनहर नदी तट पहुँच कर यात्रा को नामित ओमप्रकाश दुबे का गर्मजोशी से स्वागत किया और वहां जनजागरण वाहन पर मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज सिंह उर्फ बबलू सवार हो गए| वहां से सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवको व हिन्दू संगठन के युवाओं ने जय श्री राम के उद्घोष करते हुए नगर की ओर रवाना हुए और पूरे रास्ते तकरीबन 5 किमी का दूरी तय करते हुए और जन जागरण फैलाते हुए स्थानीय क़स्बा पहुँचे जहाँ डॉ राजकिशोर के घर के समीप से रथ पर सवार प्रभु श्री राम लक्ष्मण व जानकी के साथ पवन सूत हनुमान की शोभायात्रा भी जनजागरण यात्रा में शामिल हुई|
म्योरपुर रोड़ तिराहे के पास विहिप के संरक्षक संदीप गुप्ता के माता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर लोंगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की |
जनजागरण यात्रा के साथ प्रभु श्री राम का शोभयात्रा पूरा क़स्बा भ्रमण कर सत्यनारायण सिंह अधिवक्ता वार्ड नं 2 गली होते हुए रामनगर रेलवे क्रासिंग पर समाप्त हुई जहां से जनजागरण वाहन म्योरपुर को रवाना हुई और वहां से लोग अपने घरों को वापस हुए|पूरे जोश और ऊर्जा हो रहे जय श्री राम के नारे के उद्घोष से पूरा क़स्बा गुंजायमान हो उठा| इस दौरान रामभक्तों ने मंदिर निर्माण निधि ट्रस्ट में ज्यादा से ज्यादा दान देने का संकल्प लिया| इस दौरान मनोज मिश्रा , जीत सिंह खरवार , सुरेंद्र अग्रहरि ,दिलीप पांडेय , गोरखनाथ , प्रेमनारायण सिंह , आलोक जायसवाल,पीयूष अग्रहरी , श्यामबिहारी ,रामेश्वर राय , मनीष जायसवाल सहित सैकड़ों लोग जनजागरण यात्रा में शामिल रहें, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह सहित अमवार चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने मय फोर्स यात्रा के साथ चलें|