मतदाता जागरुकता पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता पर महाविद्यालयों की हुई जनपद स्तरीय प्रतियोगिता
ओबरा(जयदीप गुप्ता)।मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र के निर्देशन में आगामी 11वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा द्वारा जनपद के महाविद्यालयों के जनपद स्तरीय भाषण, निबन्ध,प्रेरणात्मक गीत तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन सभी मतदाता बने, सशक्त, सर्तक, सुरक्षित व जागरूक शीर्षक पर मंगलवार की देर सायं सम्पन्न हुआ।जिसमें जनपद के तमाम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ प्रतिभाग किया।भाषण प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा वर्णिका प्रथम व अन्विता ने द्वितीय स्थान व स्वामी हर्षेवानन्द महाविद्यालय चुर्क की शिवांगी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रेरणात्मक गीत प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय राबर्ट्सगंज की सीमा ने प्रथम स्थान एवं अवधूत भगवान राम पीजी कालेज अनपरा के आशीष ने द्वितीय एवं अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निबन्ध में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की साक्षी गर्ग ने प्रथम स्थान विंध्य कन्या महाविद्यालय राबर्ट्सगंज की रश्मि आजाद द्वितीय एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पवनीकला के सरोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की रूमी ने प्रथम स्थान,अवधूत भगवान राम पीजी कालेज अनपरा की नूरी फातिमा ने द्वितीय एवं बाबू राम सिंह महाविद्यालय रेनुकूट की शाहिदा इदरीषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल के सदस्य में राजकीय स्नातकोत्तर ओबरा महाविद्यालय के डॉ संतोष कुमार सैनी,राजकीय महिला महाविद्यालय राबर्ट्सगंज के डॉ आनन्द कुमार व स्वामी हर्षेवानन्द चुर्क के डॉ संतोष कुमार चौबे उपस्थित रहें।उपरोक्त जनपदीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार एवं संयोजक प्रो उपेन्द्र कुमार रहें।