पेड़ से लटकता मिला युवक का क्षत विक्षत शव
पेड़ से लटकता मिला युवक का क्षत विक्षत शव
(व्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगाई गांव के माई धिया टोले पर पड़ोसी से विवाद के बाद घर से गायब छोटेलाल(25) पुत्र मानदेव चेरो का शव आज घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी पर पेड़ से लटकता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गयी।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक का शव पूरी तरह से सड़ गल चुका है केवल गर्दन ही पेड़ में लटकता मिला है। जानकारी के अनुसार युवक का करीब एक सप्ताह
पूर्व पड़ोसी से विवाद हुआ था जिसे लेकर स्थानीय थाने में तहरीर भी दी गयी थी।उसके बाद से ही युवक गायब हो गया था घरवाले लगातार खोजबीन कर ही रहे थे कि आज चरवाहों द्वारा सूचना मिली कि एक सड़ा गला शव जंगल के पेड़ में लटक रहा है परिजनों ने शव का शिनाख्त कर कोन थाने को सूचित किया।सूचना पाकर कोन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश
सिंह,निरीक्षक(अपराध) शिव प्रताप वर्मा के साथ क्षेत्राधिकारी ओबरा भी मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए हैं।