नर्वदेश्वर महादेव मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम को लेकर पहली बैठक संपन्न

चोपन(अशोक मद्देशिया)श्री श्री नर्वदेश्वर महादेव व पराम्बा शक्ति पीठ मंदिर ट्रस्ट प्रीतनगर गड़ईडीह में माँ ध्यान मूर्ति जी महाराज के श्री मुख से होने वाले 26 जनवरी 2021 से श्रीमद् भागवत कथा के संबंध में सायं 7 बजे आवश्यक बैठक आहूत किया गया। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा व साज सज्जा प्रसाद व अन्य सभी व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया जिससे कार्यक्रम को सफल बनया जा सके साथ ही कमेटी का सहयोग राशि की भी सूची तैयार किया गया।।बैठक में हंशराज ,उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा,अरविंद कुमार उपाध्याय ,लाल जी,प्रदीप कुमार,अजय कुमार बंशल,विनोद कुमार जायसवाल,सावित्री देवी,मनीष प्रताप सिंह,धर्मेंद्र जायसवाल ,मनोज सिंह ,मुकेश कुमार सिंह,राजकुमार पाण्डेय,नंद कुमार चौधर,, संजय दत्ता,जितेंद्र यादव विजय कुमार,नागेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर श्रीधाम वृंदावन मथुरा से पधार रही यशस्वी कथा वाचिका मां ध्यान मूर्ति जी महाराज” किशोरी जी” प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अपने मुखारबिंद से भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों से श्रोता भक्तजनों को आह्लादित करेंगी