उत्तर प्रदेश

नौजवानों/ बेरोजगारों की लड़ाई लड़ेगा युवा कांग्रेस- आशु

1-रेनू सागर शिव मंदिर पर बैठक कर लिया मौजूदा हालात का जायजा
2-संगठन सृजन अभियान पार्ट- 2 में कॉग्रेस को मजबूत करने मैं युवा निभाए का महत्वपूर्ण भूमिका
3-अनपरा नगर पंचायत में होने के बाद, युवा तय करेगा यहां का पालिका अध्यक्ष
सोनभद्र:भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) की अध्यक्षता में ओबरा विधानसभा के रेनू सागर में परासी के शिव मंदिर पर एक बैठक रखी गई, जिसमें स्थानीय युवाओं ने यहां के समस्याओं और मौजूदा हालात पर युवा अध्य्क्ष को अवगत कराते हुए यह भी कहा कि यहां प्रदूषण बृहद मात्रा में है । जिसको यहां ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि न प्रशासन ध्यान दे रहा है और स्थानीय परिजनों में युवाओं को वरीयता भी नहीं मिल रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशू दुबे ने कहा कि कि लगातार इस बात को युवा कांग्रेस उठा रहा है और वर्तमान समय में संवेदनशील सरकार और जनप्रतिनिधि दोनों इसके पूरी तरीके से जिम्मेदार हैं कंपनियों का सृजन /स्थापना ,जिस विचार/ जिस सोच के साथ कांग्रेस ने किया था वह आज पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुका है और जहां तक प्रदूषण की बात है वह इतना ज्यादा मात्रा में यहाँ फैला हुआ है जिससे यहां के स्थानीय लोग सीधे- सीधे प्रभावित हो रहा है ,उसके बाद भी लोगों का चुप रहना कहीं ना कहीं संदेह देता है ।जहां तक स्थानीय कल- कारखानों में नौजवानों की वरीयता कि बात है उसकी लड़ाई युवा कांग्रेस लड़ेगा और आए दिन हम इसकी मांग की करते रहते हैं ।प्रदूषण को लेकर जल्दी एक कार्यक्रम जिला स्तर पर युवा कांग्रेस चलाएगा और दक्षिणांचल में रहकर खुद इसके रोकथाम के लिए जो भी आवश्यक कदम होगा उसको उठाने का काम युवा कांग्रेस करेगा ।कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेसी ओबरा विधानसभा के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि युवाओं के साथ मिलकर उनके अधिकार के लड़ाई हम लड़ेंगे और अब यहां मनमाना नहीं चलने दिया जाएगा । विधानसभा महासचिव रजनीश राज ने कहा प्रदूषण इतना वृहद मात्रा में है कि अगर इन रास्तों से भी गुजर जाए तो एहसास हो जाता है की हवा कितनी शुद्ध है । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में श्रीकांत मिश्रा, दिलीप सोनी, दिलीप कुमार, पवन कुमार रावत, प्रीतम सिंह, लव कुश दुबे, रोहित सिंह,, प्रिंस कुमार, विद्या पासवान, चंद्रकांत चौबे ,रोशन कुमार ,,दयाशंकर उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button