*दस सूत्रीय माँग को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी एवं बीएसए को सौंपा ज्ञापन*
●मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत
*दस सूत्रीय माँग को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी एवं बीएसए को सौंपा ज्ञापन*
सोनभद्र:शासन को परिषदीय शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराने एवं उनके समाधान हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित दस सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं सह-संयोजक इंदुप्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद में विगत पाँच वर्षों से शिक्षकों की पदोन्नति बाधित है जबकि जनपद के कई प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक व प्रधानाध्यापक विहीन हैं जिससे नैनिहालों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने साथ ही आकांक्षी जनपदों से शिक्षकों के स्थानांतरण, उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, व वार्षिक गोपनीय आख्या को काला कानून बताते हुए उसे वापस लेने की माँग की। कहा कि शिक्षकों ने कोरोना महामारी जैसे त्रासदी में खुद की परवाह किये बगैर प्रशासन के कंधे से कंधा मिला कर हर सम्भव सहयोग किया है परंतु उसके बावजूद शासन द्वारा उसके साथ उपेक्षित व्यवहार किया जा रहा है।
मण्डल संयोजक अखिलेश मिश्र ने सभी परिषदीय विद्यालयों में चौकीदार नियुक्त करने, शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई हेतु एडी बेसिक या उससे उच्चस्थ अधिकारी को अधिकारित करने की माँग की। साथ ही कहा कि नियत तिथि तक माँगे पूरी न होने पर शिक्षक आंदोलन को विवश होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।
इस दौरान अशोक त्रिपाठी, इंदुप्रकाश, अखिलेश मिश्रा, सौरभ कार्तिकेय, हिमांशु मिश्रा, आशीष सिंह, रामनिवास, श्रीनाथ गुप्ता, यतिनन्दन लाल, अनिता सिंह, मालिन, जेबा अफ़रोज़, अंजली सिंह, सरोज शर्मा, दिलीप आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।