*खेल जगत में कबड्डी सर्वोच्च शिखर तक पहुंचने का प्रमुख माध्यम है*

उमेश कुमार सिंह,,
_सोनभद्र-अनपरा डिबुलगंज ऊर्जांचल में आयोजित डायमंड कबड्डी क्लब के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में उर्जान्चल के तेज़तर्रार और कद्दावर समाजसेवी सत्यांश शेखर मिश्रा का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य श्वागत हुआ, जिसमें युवा समाजसेवी सत्यांश शेखर मिश्रा द्वारा सोनभद्र के विकास पुरुष सांसद रहे स्वर्गीय श्री राम प्यारे पनिका के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजन उपरांत खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए फीता काट कर कबड्डी खेल का शुभारंभ हुआ,कार्यक्रम में सत्यांश मिश्रा द्वारा डायमंड कब्बडी क्लब को बधाई देते हुए कहा गया कि आज आधुनिक ऑनलाइन डीजिटल खेलों के दौर में कबड्डी जैसे खेल आयोजन जो हमारे देश के धरोहर और मिट्टी से जोड़ने वाले खेल युवाओं को प्रोत्साहित करने और समाज को शशक्त और शारीरिक रूप से निरोग्य सबल करने का जो कार्य कर रही है, उसके लिए डायमंड कबड्डी क्लब का कार्य सराहनीय है और सभी आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं।
मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन पुरस्कार भी दिया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य समेत सैकड़ों की संख्या में कबड्डी देखने वालों की बड़ी हुजूम लगी रही_