*युवती की आत्महत्या का हुआ खुलासा*

_सोनभद्र-बीना चौकी अंतर्गत मालिकचंद पुत्र छोटूलाल निवासी कोहरौल थाना शक्तिनगर सोनभद्र 03-01-2021को एक लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी पुत्री विजेता कुमारी से सोशल साइट के माध्यम से दोस्ती कर मोबाइल फोन के जरिये बात कर उससे सारी जानकारी व अश्लील फोटो प्राप्त करके ब्लैकमेल करते हुये अपने खाते में रुपये ले लिया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा जिसकी वजह से लड़की 22-11-2020 की रात्रि अपने आवास के अन्दर विजेता कुमारी द्वारा आत्महत्या कर ली गयी इस घटना में स्थानीय थाना शक्तिनगर में मु0अ0स0 04/2021 धारा 306 भादवी का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया जिसकी जांच चौकी प्रभारी बीना उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा की जा रही थी।पुलिश अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार उक्त घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चौकी प्रभारी बीना के नेतृत्व में एसओजी वसर्विलास की सयुक्त टीम गठित किया गया जब जांच पड़ताल शुरू किया गया तो पता चला कि आरोपी विक्की सैनी पुत्र रमेश सैनी निवासी कण्डौना देहात,थाना देहात कोतवाली,जनपद हरदोई, हाल पता नौपाडा वेलफेयर सोसायटी, बांद्रा ईस्ट मुंबई अभियुक्त से दो अदद मोबाईल बरामद किया गया है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कई लड़कियों को शोशल साइट पर फसाकर अपना शिकार बना चुका है।_