फर्जी सूचना देना वाला युवक गिरफ्तार

नहीं पहुंचे तो कर दूंगा कप्तान से तुम्हारी शिकायत
-:112 पीआरडी पुलिस को महीनों से कर रहा था फोन करके परेशान
-:गाली गलौज इंटरनेट जैसे संगीन लगे है आरोप गांव वालों को भी इस हरकत से होती थी परेशानियां
सोनभद्र:सदर कोतवाली क्षेत्र के साहिजन कला पत्ते चौराहे से गुरुवार को 112 पुलिस व सर्विलांस टीम के नेतृत्व में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। वही युवक द्वारा पिछले कई महीनों से 112 पुलिस को फर्जी सूचना देकर गांव वालों में अफवाह फैलाते हुए तमाम तरह के विवाद खड़े करने के आरोप सामने आ रहे हैं । वही 112 एस आई अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले कई महीनों से निवासी सहिजन कला निवासी सुनील शाह 22 वर्षीय पुत्र शेरशाह द्वारा 112 नंबर पुलिस को फोन करके फर्जी सूचना देकर परेशान करना व मौके पर पुलिस पहुंचते ही मोबाइल बंद करके फरार हो जाने का मामला चल रहा था काफी दिनों बाद सर्विलांस टीम और 112 पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को सहजन कला के हफ्ते चौराहे से युवक को गिरफ्तार किया गया वही 112 प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुनील शाह द्वारा पुलिस 112 नंबर पर फोन करके यहां पर विवाद हो गया है यहां लड़की भाग गई है ,यहां पर मर्डर होने वाला है, जैसे संगीन आरोप बताया जाता था वही इसके उपरांत उसके द्वारा समय पर नहीं पहुंचे तो उसके द्वारा धमकी भी दी जाती थी कि कर दूंगा कप्तान से तुम्हारी शिकायत यह कह कर फोन काट दिया करता था काफी दिनों तक पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर करता रहा इसके इस हरकत से गांव के काफी लोग परेशान हो रहे थे वही गांव वालों की मदद व सर्विलांस टीम के नेतृत्व में गिरफ्तार कर युवक को कोतवाली लाया गया हैं।