गंदगी को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन थाना अध्यक्ष अनपरा महोदय को सौंपा
वली अहमद सिद्दीकी
सोनभद्र, अनपरा ,आज दिनांक 23/06/2020 को अनपरा ग्राम सभा के टोला का सी मोर राष्ट्रीय राजमार्ग के नाले का कचरा ग्राम सभा द्वारा निकालकर बाहर रखने से गंदगी का अंबार लग गया था और बार-बार ग्रामीणों व्यपारियो के कहने के बाद भी ग्रामसभा के द्वारा नहीं हटाया गया और क्षेत्र में काफी गंदगी बरसात के कारण फैला हुआ है इसी को लेकर समाजसेवी संजीव सिंह एवं भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष कुंदन जायसवाल साथ कुछ स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन थाना अध्यक्ष अनपरा महोदय को सौंप कर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई कराने की मांग की जिस पर थाना अध्यक्ष महोदय ने ग्राम सभा के अधिकारियों से बात की और तत्काल इसका संज्ञान पर अधिकारियों को भी करने की बात कही जिसे जल्द से जल्द कचरा को हटाया जा सके और लोगों को जो दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उससे छुटकारा मिले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जेके सिंह दूधनाथ साहनी सुनील अग्रहरी इत्यादि लोग थे