उत्तर प्रदेश
सैकड़ों गरीबों में कंबल हुए वितरित-:सुमन सिंह पटेल

सोनभद्र:सदर विकास खंड के बीच में गांव में विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष सुमन सिंह पटेल के आवास पर शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों की सेवा करना एक पुनीत कार्य है इसमें समाज के लोगों को भी आगे आना चाहिए बाद में उन्होंने शीत लहरी व सर्व पछुआ हवाओं से बढ़ी ठंड से मद्देनजर 6 सौ गरीब असहाय और निर्धन लोगों में कंबल वितरण किया कहा कि जिले में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों में कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा इस मौके विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल ,जिला महामंत्री पार्वती मोदनवाल, कोशाध्यक्ष सोनी देवी, अनामिका ,मुस्कान, विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष राम शंभू सिंह, छोटू पांडेय, आशा, संगीता, अंजना चंद्रावती, कौशल्या आदि लोग मौजूद रहे।