उत्तर प्रदेश
31जनवरी को छह घंटे बंद रहेगा राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग
सोनभद्र : चुनार-चोपन सेक्शन में सोनभद्र-खैराही के बीच सोनभद्र-रामगढ़ मार्ग पर मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
चुर्क के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय पांडेय ने-:बताया कि 31 जनवरी की सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक आवागमन बंद रहेगा। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है।