चोपन ने कलकत्ता को 5 विकेट से दी शिकस्त।।
दुद्धी(रवि सिंह) आज का मैच चोपन व कलकत्ता के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर चोपन ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया | बल्लेबाजी करते हुए कलकत्ता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 220 रन बनाए जिसमें आलोक शर्मा ने 2 छक्का 4 चौका की मदद से 36 रन बनाए ,शिवम ने 3 छक्का 1 चौका की मदद से 35 रन बनाएं ,विकास ने 3 छक्का 2 चौका की मदद से 31 रन बनाएं ,राकेश ने 3 छक्का 2 चौका की से 28 रन बनाएं गए गेंदबाजी करते हुए चोपन के गेंदबाज कैप्टन कृष्णकांत 4 ओवरों में 49 रन देकर 4 विकेट ,आकाश सिंह 4 ओवरों में 3 रन देकर 2 विकेट आकाश राजपुत ने 4 ओवरों में 38 रन देकर दो विकेट अर्जित किये ,बाद में बल्लेबाजी करते चोपन की टीम ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर निर्धारित जीत के लक्ष्य को प्राप्त पूरा कर लिया|
प्रदीप शर्मा ने 7 छक्का 4 चौका की मदद से 59 रन जोड़े ,राघवेंद्र ने 5 छक्का 5 चौका की मदद से 73 रन जोड़े ,आलोक सिंह ने 4 छक्का 5 चौका की मदद से 54 रन बनाएं ,संग्राम ने 2 चौके की मदद से 12 रन बनाएं| गेंदबाजी करते हुए कलकत्ता के गेंदबाज आलोक ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट ,नीतीश ने 4 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट और विकास ने 1ओवर 19 रन 1 विकेट अर्जित किया,इस तरह से चोपन की टीम ने कलकत्ता की टीम को 5 विकेट पराजित किया| चोपन के खिलाड़ी आकाश सिंह को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया जिसे मुख्य अतिथि सुरेंद्र अग्रहरी द्वारा पुरस्कार देकर समान्नित किया गया | निर्णायक की भूमिका सलीम खां व इकबाल कुरैसी ने निभाई | कल का मैच दुद्धी टाउन क्लब जूनियर व गढ़वा के बीच खेला जाएगा|