विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सर्वाधिक निधि किए एकत्रित
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे एवं घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या के नेतृत्व में भाजपा, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि एकत्रित किया। कार्यकर्ताओं ने पठकागांव औराही खरुआंव फुलवारी व घोरावल में जनसंपर्क किया। इस दौरान दर्ज़नों लोगों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि का सहयोग किया। सालिगराम साहू ने 1,11,111 रुपए का सहयोग किया। जो कि अभी जनपद में सबसे अधिक का सहयोग किसी एक व्यक्ति के द्वारा रहा है। वहीं राजबहादुर गुप्ता ने 51000 रुपए का सहयोग किया। इसके साथ ही निधि अर्पित करने वाले लोगों में राजकुमार चौबे, करुणाकर पाठक, शिवद्वार मंदिर के पुजारी सुरेश गिरी, राजकुमार गुप्ता, मनोज दुबे ,शशांक दूबे, विजयानंद, केवल सिंह, प्रभादेवी शामिल रहे। इस अवसर पर जिला अभियान प्रमुख राजीव कुमार, खंड अभियान प्रमुख रामानंद पांडेय, लालजी तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष शिवद्वार सुनील चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या, प्रसून कुमार रहे।