नेताजी सुभाषचंद्र बोस की स्मृति में समारोहपूर्वक मनाई गई जयंती
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की स्मृति में शनिवार को कुसुम्हा गांव में उनके समारोहपूर्वक उनकी जयंती मनाई गई।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेशचंद्र दूबे ने मंगल बियार के स्मारक पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर आयोजित 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मणपुर के रोहित कुमार प्रथम, कर्रीबरांव के ओमप्रकाश यादव द्वितीय व कुसुम्हा के विकास तृतीय स्थान पर रहे।वहीं 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कुसुम्हा के विकास प्रथम, लक्ष्मणपुर के रोहित द्वितीय व केवटा के चंद्रशेखर तृतीय रहे।चक्का फेंक प्रतियोगिता में सोतिल के विकास यादव प्रथम, कर्री बरांव के अरविंद यादव द्वितीय व अहरौरा के दीपक शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।गोला फेंक प्रतियोगिता में अहरौरा के दीपक शर्मा प्रथम, केवटा के चंद्रशेखर द्वितीय व कर्री बरांव के राहुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गड़मा की अनीता प्रथम, गड़मा की प्रीतम द्वितीय व कुसु म्हा की आंचल तृतीय स्थान पर रहीं।विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले युवाओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश चंद्र दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि “आज़ादी के नायकों ने कल्पना की थी कि आजादी के बाद भारत को एक आदर्श देश बनाएंगे।आजादी के बाद हमारे देश ने काफी विकास किया, लेकिन आज भी स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों के सपनों का भारत हम नही बना पाए हैं।कार्यक्रम के अंत में आयोजक मोहनलाल बियार ने आगतों का आभार जताया। मोहनलाल बियार, सुमेर राम, छोटू राम,श्यामलाल,अरूण कुमार, रामजी पाल, अरुण, अंकित सिंह, सुरेंद्र शर्मा, जामवंत मौर्या, विजय बियार, उमेश, नागेंद,बीरबली कोल, श्यामसुंदर भारती, विजय बियार आदि लोग उपस्थित रहे।