कुए में गिरे तीन जंगली सुअर,वन विभाग रेस्क्यू कर निकालने का कर रही प्रयास।
वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही पहुची घटनास्थल पर,निकालने को चलाया रेस्क्यू आपरेशन।
मामला बभनी रेंज के बढहोर गांव के समीप का
सोनभद्र::बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़होर गांव में शनिवार को सायं 4:00 बजे उस समय हड़कम्प मच गया जब एक किसान के खेत को नुकसान पहुंचाने आए तीन जंगली सूअर कुएं में गिर गए, जिसके बाद कुए में सूअरों के गिरने की सूचना से वन विभाग में हड़कम्प मच गया,वही सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने कुए में गिरे सुअरों को रेस्क्यू करने के प्रयास में जोर शोर से लगी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बढ़होर गांव में खेतों को नुकसान पहुंचाने आए सुअरो के झुंड से तीन सुअर किसी तरह से बढ़होर गांव निवासी बसन्त के कुए में गिर गए, ग्रामीणों ने जब सुअरो को कुए से बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह असफल हो गए जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया जिसके बाद वन विभाग की टीम कड़ी मसक्कत कर देर रात तक सुअरों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे रहे,समाचार लिखे जाने तक सुअरों को बाहर निकालने को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।