उत्तर प्रदेश

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का ६६ वां बलिदान दिवस मनाया गया

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का ६६ वां बलिदान दिवस मनाया गया

चोपन( संवाददाताअशोक मद्धेशिया)श्यामा प्रसाद मुखर्जी आपका यह बलिदान नहीं भूलेगा कभी हिंदुस्तान श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदाबाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे

भाजपा मंडल कमेटी चोपन के मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में सभी बूथ सेक्टर चोपन नगर के सभी बूथ व गांव के सभी बूथ सिंदुरिया, वर्दियां, करगरा, मीतापुर,रजधन,सेमिया घोरिया, जुगैल, नेवारी,भरहरी व अन्य बूथौ पर देश के सच्चे सपूत देशभक्त स्वामी प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस मनाया गया मंडल

अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के देशभक्ति निष्ठा धारा 370 का विरोध करने वाले भारत के पहले देश भक्त सच्चे सपूत थे उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान 2 संविधान जो प्रधान नहीं चलेगा उसका उन्होंने पुरजोर विरोध किया था उनके बलिदान को भारतवर्ष कभी नहीं भुला सकता और हर वर्ष उनका बलिदान दिवस मनाया जाएगा ऐसे सच्चे देशभक्त को मेरा नमन वंदन प्रणाम

मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर सत्येंद्र आर्य जिला कार्यसमिति सदस्य, रामसुंदर निषाद जिला महामंत्री, श्रवण कुमार वन्यजीव बोर्ड सदस्य उत्तर प्रदेश, पप्पू केसरी मंडल महामंत्री, हिमांशु प्रियदर्शी मंडल महामंत्री, सोनू मोदनवाल मीडिया प्रभारी, मुकेश पटेल सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button