मानसिक विक्षिप्त किशोरी के छेड़छाड़ में फरार युवक गिरफ्तार
मानसिक विक्षिप्त किशोरी के छेड़छाड़ में फरार युवक गिरफ्तार
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसिक विक्षिप्त किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर फरार चल रहे आरोपी को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया और जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चोपन बैरियर के मल्लाही टोला वार्ड 7 निवासी एक महिला द्वारा गत 1 सप्ताह पूर्व चोपन पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया था कि पड़ोस का रहने वाले एक मनबढू और सरहंग युवक आए दिन उसके विक्षिप्त किशोरी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता रहता है तहरीर पाने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त युवक की तलाश में लग गई लेकिन उक्त युवक पुलिस की मंशा भापते हुए फरार हो गया था मंगलवार की दोपहर कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार यादव ने आरोपी युवक अर्जुन पुत्र रामप्रसाद को मुखबिर की सूचना पर उसे घर के समीप से पकड़कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।