दहेज हत्या के आरोप में सास गई जेल
दहेज हत्या के आरोप में सास गई जेल
चोपन( संवाददाताअशोक मद्धेशिया)स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्दिया ग्राम पंचायत में 8 जून की रात्रि में एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी मृतका फूलमती के पिता बसंतू निवासी कासपानी चंचलिया भी अपने पूरे परिवार के साथ रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने चोपन थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसका दामाद प्रमोद केसरी अपनी मां तथा बहनोई के साथ मिलकर मृतका फूलमती को दहेज को लेकर अक्सर प्रताड़ित करता रहता था इसी क्रम में उसकी हत्या कर दी गई वही तहरीर के आधार पर चोपन पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई थी दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रही मृतका की सास जोखन देवी पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम उम्र 55 वर्ष निवासी बर्दीया को दबिश देकर प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी , आरक्षी अश्वनी सिंह , प्रमोद सिंह महिला आरक्षी गुड़िया सिंह ने गिरफ्तार कर दहेज हत्या के सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया ।