राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम प्रधान ने बाटा खेल कूद का सामान

सोनभद्र::जिले के ग्राम सभा हिनौता में मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस । इस अवसर पर ग्राम प्रधान गोपी नाथ गिरी के द्वारा बच्चियों को खेल कूद का सामान बाटा गया ।ग्राम प्रधान ने बताया कि आज हर क्षेत्र में बेटियां अव्वल है शिक्षा, स्वास्थ्य, ब्यापार, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में अपना अभिन्न योगदान प्रदान कर रहीं हैं । आज महिला दिवस के अवसर पर बेटियों को खेल कूद का सामान वितरित किया जा रहा है ताकि पढाई के साथ समय निकालकर खेलकूद में सहभागिता लेते हुए अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखते हुए स्वास्थ्य रहकर समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें । बेटी है तो कल है बेटियों को सुनहरा भविष्य दें बेटियों को मजबूर नही बल्कि मजबूत बनाएं। इस अवसर पर पत्रकार एकता संघ जिलाध्यक्ष धीरज मिश्रा ने कहा कि आज ही के दिन देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रूप में स्व0 इंदिरा गांधी जी ने पद ग्रहण किया था तब बात कुछ और थी आज समय बदला है ब्यवस्था बदली है देश डिजिटल क्रांति की ओर लगातार अग्रसर हो रहा है ऐसे में पूरे समाज की जिमेदारी है अपने अपने स्तर से बेटियों को प्रोत्साहित करें बेटियों के स्वास्थ्य,शिक्षा, रोजगार पर विशेष ध्यान दें लोकप्रिय ग्राम प्रधान जी द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटियों को प्रोत्साहित करना सराहनीय पहल है।