नाली जाम होने से घरों में घुसा पानी ग्रामीणों में आक्रोश
नाली जाम होने से घरों में घुसा पानी ग्रामीणों में आक्रोश
बभनी (अजीत पांडेय) विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सागोबांध बाजार में पक्की नाली का निर्माण कराया गया है स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली की साफ-सफाई न होने से नाली जाम हो चुकी है जिसके कारण नाली का पानी घरों में घुस रहा है ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी म्योरपुर को भी अवगत करा दिया गया है इसके बाद भी नाली साफ नहीं कराई गई इस संबंध में
जब खंड विकास अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने ग्राम प्रधान को नाली साफ कराने का निर्देश दिया। जब ग्राम प्रधान बाल मुकुंद जायसवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि नाली समय पर साफ करा दी गई थी पास के ही कुछ लोगों के द्वारा दो ट्राली मिट्टी नाली के पास गिरा दी गई थी जिससे नाली ढक चुकी थी और नाली भी साफ करा दी गई है।