उत्तर प्रदेश

*करमा कलाकारों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत।*

-यूपी स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।

-लखनऊ में स्थित अवध शिल्प शिल्पग्राम में कलाकारों ने दिखाया अपनी कला का हुनर।

– घसिया जाति के कलाकार गजाधर की टीम ने किया प्रदर्शन।

रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र की घसिया जाति के करमा नृत्य के लोक कलाकारों ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अपनी कला का डंका बजाया और अपने नृत्य गीत संगीत के माध्यम से उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक ने ने बताया कि-
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित भव्य समारोह में सोनभद्र जनपद के करमा नृत्य के उत्कृष्ट कलाकारों की टीम ने अवध शिल्पग्राम (आयोजन स्थल) के स्वागत द्वार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य अतिथियों का का स्वागत करमा नृत्य गीत संगीत के माध्यम से किया। इन कलाकारों के कलात्मक प्रदर्शन की प्रशंसा मुख्यमंत्री ने किया।
मिर्जापुर मंडल द्वारा करमा नृत्य के लिए गठित निर्णायक मंडल के सदस्य एवं व विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक- दीपक कुमार केसरवानी ने बताया कि- यूपी दिवस के लिए आदिवासी बाहुल्य अंचलों में प्रसिद्ध आदिवासी लोकनृत्य करमा जननायक गजाधर की टीम का चयन राजा बलदेव दास इण्टर मीडिएट कॉलेज, पटवध, सलखन में आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सचिव ओपी उपाध्याय जिला सूचना अधिकारी मिर्जापुर, वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी. क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी डॉक्टर सुभाष यादव के प्रतिनिधि डॉक्टर हरेंद्र नारायण सिंह क्षेत्रीय सांस्कृतिक विभाग वाराणसी, सौरभ शुक्ला अधिशासी अधिकारी, दूरदर्शन केंद्र वाराणसी, अजय प्रताप कटियार निदेशक आकाशवाणी केंद्र ओबरा, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षक एवं रंगकर्मी हरिशंकर शुक्ला द्वारा किया गया था।
प्रतियोगिता में करमा नृत्य के चयनित दल के नायक गजाधर,बबूनदर, श्री कुमार, छोटेलाल, राम सूरत, राम मूरत, भूलेश्वर, कूरा, फुल कुमारी, बेलासी, चमेली, संपत्ति, आईना, बच्चियां मोहब्बती,रैमूल कलाकार सम्मिलित है और इन कलाकारों ने अपने आकर्षक प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों मंचासीन अतिथियों का स्वागत अपने करमा नृत्य गीत संगीत के माध्यम से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button