पूर्व मध्य रेलवे चोपन के विकास व सफाई के दावों की खुली पोल

पूर्व मध्य रेलवे चोपन के विकास व सफाई के दावों की खुली पोल
सेंट्रल स्कूल, हिल कॉलोनी, लोको कॉलोनी, नार्दन कॉलोनी की टूटी सड़कें बजबजाती नालिया क्वार्टरो के अगल-बगल बढ़ी हुई झाड़ियां चित्र में देते विकास की गवाही
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)पूर्व मध्य रेलवे चोपन क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल स्कूल, हिल कॉलोनी, लोको कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मियों का जीना दुभर हो गया हैं रेलवे स्टाफ डर के मारे कहीं कोई शिकायत करने से भी परहेज करते हैं क्योंकि यहां रेलवे के उच्चाधिकारी भी निवासकरते हैं
जैसे ए ई एन,आई ओ डब्लू वअन्य उच्चाधिकारी इसके बावजूद भी यहां की कॉलोनी सड़क साफ सफाई रेलवे क्वार्टरओं की दयनीय स्थिति है यदि कोई रेलवे स्टाफ इनके गलत कार्यों का विरोध करता है तो सभी अधिकारी एक स्वर में लिखा पढ़ी करके डिवीजन से ट्रांसफर करा देते हैं उस कर्मचारी का यही कारण है कर्मचारी चुपचाप हैं और बोलने से परहेज करते हैं
जबकि रेल मंत्रालय से अच्छा खासा हर मद के लिए फंड आता है लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत हल्का-फुल्का विकास दिखाकर सारे घन का बंदरबांट किया जाता है सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अभी पहली बरसात होते ही कुछ क्वार्टर चूने लगे हैं और जगह जगह टूटी हुई सड़कों पर गड्ढों में पानी इकट्ठा होने के कारण आने जाने वाले रेलवे स्टाफ उनके परिजन बच्चे व अन्य राहगीर कभी-कभी गिरकर हल्की फुल्की चोटिल हो जाते है जबकि ज्यादातर रेलवे सड़कों को आदर्श नगर पंचायत चोपन द्वारा बनाया गया है और साफ-सफाई हर वर्ष साफ सफाई भी कराया जाता था लेकिन इधर बीच जब से नए आई ओ डब्लू आए हैं उन्होंने नगर पंचायत को
रेल परिसर में विकास करने और साफ-सफाई करने के लिए मना कर दिया जिसके कारण रेलवे के क्वार्टर के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां जम गई है और नाली जाम हो गया है इसके बावजूद चोपन के रेलवे आई ओ डब्ल्यू मौन धारण किए हुए हैं जो जांच का विषय है लगातार समाचार पत्रों में खबर निकलने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है