*रज़ा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, व विभिन्न विद्यालयों में किया गया ध्वजारोहण*
करमा,सोनभद्र।(मुस्तकीम खान) कोविड 19 के मद्देनजर रज़ा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया में 72वे गणतंत्र दिवस का समारोह शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा संस्कृतिक प्रोग्राम किए गए। करमा मण्डल अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र शर्मा व समाज सेवी पण्डित विपिन तिवारी द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और स्कूल की प्रबन्धक हाफिज शरीफ खान ने अपने भाषण मे 72वे गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला।ग्राम प्रधान राजनारायण मिश्रा ने अपने सम्बोधन में विद्यालय की अच्छाइयों के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा पर प्रकाश डाला और कहा कि सभी बच्चों को विद्यालय जरूर आना अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कांग्रेस आरिफ खान अपने शेरो शायरी से लोगों में आपसी नफ़रत को छोड़ एकता अखंडता का पैगाम दिया लोगों को शायरी सुना जर मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार सन्तोष जायसवाल, पत्रकार मुस्तकीम खान, पत्रकार सेराज खान, सरताज़ अहमद मण्डल उपाध्यक्ष सुधीर सिंह , भाजपा नेता सी बी सिंह , प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर मौर्य, प्रमोद कुमार, रामप्रवेश मौर्य, सन्दीप कुमार ,अरविंद कुमार मौर्य, सुषमा त्रिपाठी,के साथ साथ अभिभावक,बच्चे उपस्थित रहे।