साईं हॉस्पिटल के कर्मचारियो ने चीनी समानो का किया बहिष्कार

साईं हॉस्पिटल के कर्मचारियो ने चीनी समानो का किया बहिष्कार
सोनभद्र:साईं हॉस्पिटल की प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर ,नर्स ,फार्मासिस्ट, तथा अन्य कर्मचारियों ने यह शपथ लिया कि आज से हम सभी लोग चीन से निर्मित,चाहे वह किसी प्रकार की सामग्री हो,उसका उपयोग नहीं करेंगे ! उसका बहिष्कार करेंगे !अपने कर्मचारियों को जागरूक करते हुए प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह ने बताया कि चीन द्वारा निर्मित सामान का प्रयोग करके हम चीन को आर्थिक रूप से काफी मजबूत कर रहे हैं ! हम सभी लोगों को अपने देश में निर्मित सामान का प्रयोग करना चाहिए, जिससे अपने देश की आर्थिक स्थिति अच्छी रहे
साईं हॉस्पिटल के सत्येंद्र कुमार सिंह पटेल बताया कि चीन हमारे देश के साथ गद्दारी कर रहा है ! देश की सीमाओं पर धोखे से आक्रमण करके हमारे सैनिकों की हत्या की जा रही है तथा सीमा के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है । चीन हमारे देश के साथ , सीमाओं का उल्लंघन कर कर रहा है ऐसी स्थिति में हम सभी को चीन से निर्मित सामग्री का उपयोग नहीं करना चाहिए , जिससे चीन का आर्थिक स्थिति कमजोर होगी !
आशुतोष कुमार ने सरकार को चेताया कि आम जनता झोला लेकर चीन सामान खरीदने नहीं जाती। सरकार को चीन से सभी प्रकार के आयात बंद कर देना चाहिए । जब सरकार किसी प्रकार की सामग्री खरीदने का आदेश नहीं देगी , वह हमारे देश में कैसे आएगी । सबसे पहले सरकार से हम लोगों की विनती है, कि चीन की समस्त सामग्री का आयात तत्काल बंद कर दे , तथा जो सामग्री भारत में आयात हो चुकी है उसका उपयोग कर लिया जाए क्योंकि उसके सारे भुगतान चीन को किया जा चुका होगा। आयात सामग्रियों को जलाना अपने धन को जलाना है । सभी से निवेदन है की आयात की गई सामान को ना जलाया जाए और ना ही नष्ट किया जाए उसका पूरा उपयोग किया जाए । आगे किसी प्रकार का सामान का आयात न किया जाए इस मौके पर राजेश कुमार यादव, विनोद सिंह सूर्य केस यादव, असलम,संध्या शर्मा ,सुनीता तिवारी, जूही सिंह सरोज यादव, एमडी सज्जाद भूपेंद्र प्रताप सिंह ,राजन सोनी, ममता इत्यादि लोग मौजूद थे