एडीओ पंचायत द्वारा शौचालय का पैसा सीधे खाते में भेजने को लेकर हुई पहल
एडीओ पंचायत द्वारा शौचालय का पैसा सीधे खाते में भेजने को लेकर हुई पहल
डाला(अनिल कुमार अग्रहरि)सोनभद्र– विकाश खण्ड चोपन के ग्रामपंचायत कोटा में सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों को ओडीएफ घोषित कराने पहले तो अधिकारियों व ग्रामीणों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, गांव-गांव स्वच्छता जागरुकता के ढोल पीटे, घर,घर शौचालय तैयार कराए, वही ग्राम विकाश अधिकारी, सहायक विकाश अधिकारी व सफाई कर्मी के साथ साथ सभी पंचायत सम्बन्धित लोगों द्वारा सहयोग कर आधार कॉर्ड सम्मिलित करने को लेकर जिससे कि ग्रामीणों के खाते में सरकार द्वारा सीधे पैसे भेजे जा सके जिसका दुरूपयों अन्य प्रकार के लोग न कर सकें।इस व्यवस्था में कोटा पंचायत भवन पर बैठ सहायक विकाश अधिकारी पूरे दिन अपने कर्मियों के साथा प्रत्येक धारक की सूची बनाने में व्यस्त रहें । सहायक बिकाश अधिकारी द्वारा बताया क्या की उक्त सूची को बहुत जल्द कंप्लीट कर विभाग को जमा करना अति आवश्यक है जिससे जल्द से जल्द ग्रामीण को पैसा उपलब्ध हो जाय।इस सम्बंध में ग्राम पंचायत विकाश अधिकारी पंकज कुमार मौर्य ने बताया कि ग्रामीणों के खाते में सीधे पैसे जाने से काम मे सुगमता मिलेगी और जिम्मेदार स्वयं ग्रामीण होने से कार्य को कराना आवश्यक भी समझेंगे । जिसकी देख रेख पंचायत द्वारा होती रहेगी। और इसके पश्चात किसी भी लापरवाही को देख कर पूरा कराया जा सकेगा।