मिशन शक्ति के तहत अनुष्का द्विवेदी बनी एक दिन के लिए महिला थाना प्रभारी

सोनभद्र:मिशन शक्ति के तहत महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में 1 दिन के लिए थाना अध्यक्ष बनी डीएवी पब्लिक स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा अनुष्का द्विवेदी ने महिला थाने पर आए महिलाओं व बालिकाओं की फरियाद को सुनी तथा पीड़ित महिलाओं का सुसंगत धारा में एफ आई आर दर्ज करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए साथ ही पीड़िता को आश्वस्त किया कि आप की घटना को दृष्टिगत रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी तथा घटना कारित करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा एक दिन लिए थानाध्यक्ष बनी अनुष्का द्विवेदी ने थाना के समस्त कागजातों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पटल सहायकों को निर्देशित किया कि कोई भी पीड़ित महिला यदि थाने पर आती है तो उसे इज्जत के साथ बिठाना है
तथा उसके साथ घटी घटनाओं को सुनते हुए त्वरित कार्रवाई करनी है अनुष्का द्विवेदी से पूछने पर उसने बताया कि मेरा मकसद मेरे थाना क्षेत्र में आने वाली हर महिलाओं को सुरक्षित माहौल का एहसास कराना तथा कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को निर्बाध गति से कॉलेज आने जाने के लिए सुरक्षित माहौल निर्माण करना है तथा उन्हें कोई रास्ते में मनचले ना छेड़े इसके लिए फोर्स को निर्देशित किया गया है पाक्सो एक्ट से संबंधित घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया कार्यक्रम महिला
कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत नायिका इवेन्टस के रूप में संचालित की गई की जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने बताया कि इसी तरह से बालिकाओं को विभिन्न पदों पर बिठाकर योजनाओं व विभागों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने का अवसर प्रदान किया जाएगा