बालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में गुरेठ ने कोहरथा को किया पराजित

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:आजाद वालीबाल क्लब गुरेठ में दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। उद्घाटन मैच कोहरथा और आजाद क्लब गुरेठ के बीच खेला गया। जिसमें गुरेठ ने कोहरथा को 25-17 और 25-22 से पराजित किया। प्रतियोगिता में अहरौरा, गुरेठ, कोहरथा, कन्हरा, एलाही, दीवा, पिपरवार, डोरिहार की टीमों ने पहले दिन प्रतिभाग किया। शेष अन्य टीमों का प्रतिभाग गुरुवार को होगा। प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले अतिथियों ने फीता काटा और वालीबाल का शॉट लगाया।मुख्य अतिथि जनार्दन सिंह रहे। उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल भी अति आवश्यक है इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में भी रुचि बढ़ती है। प्रतिभा सभी के अंदर विद्यमान होती है बस उसे समय-समय पर निखारने की आवश्यकता होती है। साथ में आनंद प्रकाश सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, जिला मंत्री भाजपा कैलाश सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में राजीव कुमार (विभाग संयोजक बजरंग दल) , तथा सेवानिवृत्त अध्यापक अर्जुन सिंह रहे। कमेंटेटर रामानन्द पाण्डेय, अशोक सन्यासी रहे। राजीव कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण इलाकों मे प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलता है। स्कोरर की भूमिका अभिषेक सिंह, शुभम पाण्डेय ने निभाई। रेफरी का काम गुलाब सिंह,नीलेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त पूर्व विधायक तीरथराज ने किया। इस दौरान ठाकुर प्रसाद, लोलर सिंह, सन्तोष सिंह, हनुमान, श्रीपति त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, बृजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।