पुलिस अधीक्षक ने विंढमगंज थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र: स्थानीय झारखंड व छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित थाना विंडम गंज पर आज दोपहर में थाने का आकस्मिक निरीक्षण व गांव के चौकीदारों से औपचारिक मुलाकात कर गहन निगरानी, असामाजिक तत्वों पर समय समय पर सूचना देना की बात कही
आज दोपहर लगभग 1:00 बजे जिले के पुलिस कप्तान अमरेंद्र प्रताप सिंह ने विंढमगंज थाने का मुआयना किया जिसमें शस्त्रागार, शास्त्रों की देखरेख, अभिलेख, कंप्यूटर कक्ष, बैरक, मेस व महिला हेल्प डेस्क केयर का मुआयना किया तथा थाने के अंतर्गत आने वाले 32 ग्राम पंचायतों के चौकीदारों की भी एक मीटिंग की जिसमें चौकीदारों को पुलिस अधीक्षक ने गांव की सूचना अपने बीट के सिपाहियों के माध्यम से देते रहने व गांव में आने वाले नए-नए लोगों पर निगरानी रखना तथा गांव स्तर पर चोरी करने वाले, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले, अवैध मिट्टी खनन व बालू खनन करके मालामाल होने वाले पर निगरानी रखते हुए स्थानीय प्रशासन को समय समय पर सूचना देते रहने की बात बताई व मौजूद चौकीदारों को पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल का भी वितरण किया इस मौके पर थाना अध्यक्ष बृजमोहन सरोज समेत थाने के दरोगा समस्त सिपाही व महिला सिपाही मुस्तैद दिखे