मौसम::चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र और वाराणसी आदि जिलों में 2 दिन आंशिक छाये रहेंगे बादल
*उत्तर प्रदेश में 28 जनवरी से 3 फरवरी के बीच संभावित मौसम पूर्वानुमान*
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है जिसके प्रभाव से दिन के तापमान सामान्य से काफी कम बने हुए हैं। नजीबाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई लखनऊ आदि जिलों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री से भी कम बने हुए हैं। बाकी जिलों में भी दिन के तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।
पिछले सप्ताह राज्य में लगभग सभी भागों में मौसम शुष्क बना हुआ था। इस सप्ताह भी पूरब से लेकर मध्य और पश्चिमी हिस्सों तक वर्षा के आसार नहीं हैं। हालांकि 28 और 29 जनवरी को चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र और वाराणसी आदि जिलों में अगले 2 दिनों के दौरान आंशिक बादल छा सकते हैं।
अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। उसके बाद कोहरे की सघनता में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो जाएगी जिससे दिन के तापमान बढ़ेंगे और दिन में भीषण सर्दी से लोगों को राहत मिलेगी। दिन में धूप निकलना शुरू हो जाएगी तथा कोल्ड डे कंडीशन भी हट जाएंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी भी कुछ स्थानों पर शीतलहर जारी है जो 2 दिनों के बाद समाप्त होगी। लेकिन उससे पहले यानि 29 और 30 जनवरी तक सामान्य से नीचे चल रहे दिन व रात के तापमान के चलते पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है।